प्रभजोत सिंह-ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले के पांचों विधानसभा सीटो के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विशाल रैली को संबोधित करते हुए जनता से सपा प्रत्याशी के लिए वोट करने की अपील की । अखिलेश यादव के रैली में उमड़ी जनता की भीड़ को काबू करने में प्रशासन के पसीने छूटे। रैली में आए हुए लोगों का मानना है पूर्ण बहुमत से समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी ।विधानसभा-188 सुल्तानपुर सीट से सपा प्रत्याशी अनूप संडा, इसौली विधानसभा सीट-187 से प्रत्याशी ताहिर खान,सदर विधानसभा- 189 सीट से प्रत्याशी अरुण वर्मा, 190 लंभुआ विधानसभा सीट से प्रत्याशी संतोष पांडे, 191-कादीपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी भगेलू राम ने हेलीपैड पर पहुंच कर अखिलेश यादव का स्वागत एवं अभिनन्दन किया । इसी के साथ अखिलेश यादव ने अपने जन संबोधन में समाजवादी पार्टी की सरकार मजबूती से बनाने का जनता में संदेश दिया ।अखिलेश यादव जी ने बीजेपी पर साधा निशाना उन्होंने कहा कि पहले चरण और दूसरे चरण में जनता ने इतनी वोटिंग की हैं कि बीजेपी के लोग ठन्डे पड गऐ है।