देश

national

यूपी: अमित शाह ने जारी किया भाजपा का संकल्प पत्र

 लखनऊ।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का लोक कल्याण संकल्प पत्र मंगलवार सुबह जारी किया। इसे गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के द्वारा राजधानी स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में जारी किया गया। 


यह संकल्प पत्र किसानों, युवाओं व महिलाओं पर केंद्रित है। भाजपा युवाओं, महिलाओं के लिए रोजगार, शिक्षा और सुरक्षा से जुड़ी घोषणाएं है। किसानों की आय बढ़ाने, कृषि कनेक्शन पर बिजली के बिल में रियायत देने से जुड़ी घोषणा भी है। धार्मिक व सांस्कृतिक राष्ट्रवाद से जुड़े मुद्दों को भी इसमें शामिल है।   

वहीं इस दौरान मेनिफेस्टो कमिटी के अध्यक्ष सुरेश खन्ना ने कहा कि प्रदेश के 24 करोड़ लोगों की सेवा का उद्देश्य सामने रखकर इस लोक कल्याण संकल्प-पत्र को पूरा किया गया है। उन्होंने संकल्प-पत्र के निर्माण में लगे लोगों और प्रक्रिया का परिचय देते हुए कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर नहीं है और यह जान कर ही यूपी की जनता ने भाजपा को कई तरह के सुझाव दिए।

महिलाओं के लिए ऐलान

पिंक टायलेट के लिए एक करोंड़

कन्या सुमंगला योजना की धनराशि 25 हजार

मेधावी छात्रो को स्कूटी दी जाएगी 

गरीब बेटियों की शादी के लिए 1 लाख की मदद

विधवा निराश्रित महिला को 1500 का पेशन

सरकारी नौकरी में महिलाओं की संख्याॉ

बुजूर्ग महिलाओं को मुख्त यात्रा 

होली दिवाली पर दो मुफ्त सिलेंडर

किसानों के लिए ऐलान

आलू प्याज टमाटर के लिए एसएसपी

14  दिनों में गन्ना भुगतान न करने पर चीनी मिलो पर जुर्माना 

5000 करोड़ की लागत के साथ मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू करेंगे जिसके अंतर्गत सभी लघु एवं सीमांत किसानों के लिए बोरवेल ट्यूबवेल तालाब टैंक निर्माण के लिए अनुदान देंगे

अगले 5 वर्षों में सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली 

5 वर्षों में सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं एवं धान की खरीद को और मजबूत करेंगे 

युवाओं के लिए 

स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 2 करोड़ टेबलेट अथवा स्मार्टफोन वितरित करेंगे

कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु रानी लक्ष्मीबाई योजना के अंतर्गत मुक्त स्कूटी वितरित करेंगे

मेजर ध्यानचंद खेल इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन शुरू होगी जिसके अंतर्गत सरकारी स्कूलों एवं कॉलेजों समेत पूरे प्रदेश में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण एवं नवीनीकरण होगा।

कानून व्यवस्था पर वादे

हर पुलिस स्टेशन में साइबर डेस्क

एंटी करप्शन यूनिट बनाई जाएगी 

पुलिसकर्मियो के लिए बैरक की व्यवस्था 

मेरठ में आधुनिक पुलिस सेंटर 

पुलिसकर्मियों के लिए नए आवास का इंतजाम

मेरठ, कानपुर, आजमगढ़ और रामुपर में कमांडो सेंटर

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group