देश

national

14 फरवरी को मातृ पितृ दिवस के रूप में मनाएंगे आसाराम समर्थक

हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी । 

वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को मातृ पितृ दिवस के रूप में मनाने के लिए आसाराम के समर्थक संकल्पित हैं पिछले 8 सालों से आसाराम बापू के समर्थक 14 फरवरी को मातृ पितृ दिवस के रूप में मनाते हैं ।

अमेठी जनपद के विकास खंड भेटुवा में श्री योग वेदांत सेवा समिति आसाराम आश्रम के द्वारा 14 फरवरी को मातृ पितृ दिवस के रुप में  मनाने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है। ग्राम शिवगढ़ जलालपुर में  आज के दिन 14 फरवरी के निमित्त आयोजित मातृ पितृ पूजन दिवस कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें शिवगढ़, संडीला, पूरे गिरधर शाह, टीकर, पूरे पदमिन, श्री का पुरवा सहित अन्य गांव के लोग शामिल हुए । प्रतिभाग कर रहे बच्चों द्वारा तिलक, दीपक, फूल माला और अश्रु धार से अपने माता पिता का भाव पूर्वक पूजन किया। पूजन आयोजन जोधपुर से आए आसाराम जी बापू के शिष्य किरण भाई के मार्गदर्शन में महेश मौर्य जी के घर पर किया गया। उन्होंने लोगों से अपील की कि लोग 14 फरवरी को मातृ पितृ दिवस के रूप में मनाएं और उनके दिशानिर्देश में समाज के कार्यों में अपना योगदान करें। उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। और वादा भी किया कि इसी तरह वे हर वर्ष 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे की जगह वे भी अपने माता पिता का पूजन करेंगे।  इस कार्यक्रम में अमन सिंह, डॉ विजय यादव, पारस नाथ यादव, राजवीर जोरिया, प्रदीप कुमार, दिवाकर, सूरज आदि लोग उपस्थित रहे ।सभी ने साथ में प्रण किया कि वे सनातन धर्म को बचाने की ये पहल जन जन तक पहुंचाएंगे।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group