अमेठी ।
विधानसभा 186 से कांग्रेस प्रत्याशी आशीष शुक्ला की लहर अब अब गाँव गाँव चल चुकी है। अमेठी विधानसभा 186 से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे आशीष शुक्ल ने संग्रामपुर विकास खण्ड क्षेत्र के ,छाछा, बनवीरपुर,नेवादाकनू भावलपुर,भुआलापुर,सहजीपुर, चन्देरिया, सहित पंद्रह गांवों में मतदाताओं से जनसंपर्क किया। कहा कि केवल कांग्रेस ही देश और देश के संविधान को बचाए रखने में सक्षम है। उन्होंने सभी से कांग्रेस को वोट देने की अपील भी की।उन्होंने वर्तमान सरकार पर आरोप लगाते हुए बताया कि जो आज हमारे नौजवान पढ़ने लिखने के बाद भी नौकरी के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं, यह केवल निजी करण शिक्षा की देन है, लेकिन सरकार के द्वारा निजी करण शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है। यह सरकार पूर्ण रूप से पूजीपतियों की होती जा रही है। वहीं, ग्रामीणों को कहना है कि चुनाव के समय यह लोग लंबे-लंबे वादे करते हैं। चुनाव बीत जाने के बाद गांव की दुर्दशा को देखने तक नहीं आते,इस मौके पर राजीव सिह, लाल साहेब मिश्र,सुड्डू अंसारी,मोहन गहरवार,शम्भू यादव,मनोज सिंह,लोहा सिंह,ओपी द्विवेदी,राम सनेही वर्मा,चंचल तिवारी,नसीम खान,रामकेवल वर्मा,देवेन्द्र पाण्डेय के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।