अखिल त्रिपाठी -विशेष संवाददाता
इंडेविन न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।
पश्चिम विधानसभा 171 के अंतर्गत आने वाले बुद्धेश्वर वार्ड में स्थित रामायण कालीन बाबा बुद्धेश्वर महादेव मंदिर में भाजपा के प्रत्याशी अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने महादेव के दर्शन कर वार्ड में बुद्धेश्वर व्यापार मंडल के व्यापारियों से मुलाकात की। इस अवसर पर व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष डॉ कुलभूषण शुक्ला के प्रतिष्ठान बुद्धेश्वर हॉस्पिटल पर प्रत्याशी का भव्य स्वागत किया गया।
जनसंपर्क में डॉक्टर यूएन पांडे नगर मंत्री भाजपा, एसपी तिवारी, बाबा बुद्धेश्वर धाम प्रचार प्रसार समिति के अध्यक्ष अनूप शुक्ला, आदेश शुक्ला, लवलेश, हिमांशु गुप्ता, अजय अवस्थी, सुनील कनौजिया सहित भारतीय जनता पार्टी के अनेक कार्यकर्ता एवं सैकड़ों समर्थक उपस्थित रहे।