देश

national

बीजेपी सरकार ने हवाई जहाज और हवाईअड्डे तक बेच दिए -अखिलेश यादव

Thursday, February 24, 2022

/ by इंडेविन टाइम्स

प्रयागराज। 

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि भाजपा की सरकार हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई सैर कराने की बात करती है, लेकिन उन्होंने हवाई जहाज से लेकर हवाईअड्डे और बंदरगाह तक बेच दिये। शहर से 30 किलोमीटर दूर हंडिया विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार देश की मुनाफे वाली परिसंपत्तियां भी बेच रही है ताकि उसे लोगों को ना आरक्षण देना पड़े और ना नौकरी देनी पड़े। ना रहेगा बांस, ना बजेगी बांसुरी।

रोजगार के मुद्दे पर भाजपा सरकार को आंड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले तीन साल से ना तो फौज में और ना ही पुलिस में भर्ती निकाली। नौजवानों का पांच साल इंतजार में कट गया और अब वे और इंतजार नहीं करना चाहते। जिले का नाम इलाहाबाद से प्रयागराज किए जाने पर तंज करते हुए अखिलेश ने कहा कि नाम बदलने के बाद यह जिला ही बदनाम हुआ है। चाहे वह कुम्भ का घोटाला हो, चाहे नौजवानों पर लाठी चली हो, चाहे यहां के लोगों ने गंगा में बहती हुई लाशों को देखा हो। नाम जरूर बदल दिया, लेकिन सरकार ने बदनामी भी उतनी ही कराई है।

हंडिया विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी हाकिम चंद्र बिंद के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए उन्होंने कहा कि जब से वोट पड़ा है, भाजपा के नेता और कार्यकर्ता ठंडे पड़ गए हैं। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group