० सरस्वती विद्यामंदिर में कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने किया जनसंवाद
० भाजपा प्रत्याशी शशांक त्रिवेदी को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाने की अपील की
० भाजपा मंडल उपाध्यक्ष गौरव शुक्ला व अन्य कार्यकर्ता रहे उपस्थित
महोली, सीतापुर।
145, विधानसभा महोली से भाजपा प्रत्याशी शशांक त्रिवेदी के समर्थन में कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने सरस्वती विद्यामंदिर में जनसंवाद किया। जनसंवाद कार्यक्रम में जितिन प्रसाद ने सभा को सम्बोधित कर भाजपा सरकार के कार्यों से अवगत कराया। साथ ही, भाजपा प्रत्याशी शशांक त्रिवेदी को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाने की अपील की।
जनसंवाद कार्यक्रम में जितिन प्रसाद ने सीतापुर के मिलिट्री ग्राउंड फील्ड में दिनांक 16 फरवरी को आयोजित होने जा रही 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा' के बारे में जानकारी दी व सभी से उपस्थित होकर प्रधानमंत्री की जनसभा कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। इस अवसर पर गौरव शुक्ला मंडल उपाध्यक्ष -भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के साथ सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।