देश

national

पीजीआई: OPD में सीमित मरीजों के देखने की बाध्यता खत्म

Thursday, February 24, 2022

/ by इंडेविन टाइम्स

लखनऊ।

पीजीआई की ओपीडी में सीमित मरीजों के देखने की बाध्यता खत्म हो गई है। अब ओपीडी में आने वाले सभी मरीज देखे जाएंगे। पंजीकरण की कोई समस्या नहीं होगी। हिन्दुस्तान में 22 फरवरी के अंक में पीजी: बिना इलाज लौटे 200 मरीज प्रकाशित खबर के बाद हरकत में आये जिम्मेदारों ने सीमित मरीजों की अनिवार्यता खत्म कर दी है। कोरोना के चलते पीजीआई प्रशासन ने नए 20 नए और पुराने 30 मरीज देखने के निर्देश जनवरी में जारी किए थे। अस्पताल के सीएमएस डॉ. गौरव अग्रवाल ने गुरुवार को आदेश जारी सीमित मरीज़ों की अनिवार्यता खत्म कर दी है। ओपीडी में साढ़े 12 बजे तक आने वाले नए मरीजों का पंजीकरण होगा। इस दौरान ओपीडी में आने वाले किसी भी मरीज को लौटाया नहीं जाएगा।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group