हरिकेश यादव- संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी ।
जिलाधिकारी के निर्देशन में जिले में कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान चरणबद्ध तरीके से चल रहा है। इस क्रम में गुरुवार को जिले के विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों पर 156 सत्र के माध्यम से 11103 लाभार्थियों का कोविड टीकाकरण किया गया। इसमें 3043 किशोर-किशोरियों का टीकाकरण किया गया, जिसमें किशोरों 567 को पहली एवंं 2476 किशोरों को दूसरी डोज़ लगाई गई। इसके साथ ही 259 लोगों ने एहतियाती टीका भी लगवाया।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ सीएस अग्रवाल ने बताया कि जिले में लाभार्थियों को प्रथम डोज, दूसरी डोज एवं प्रीकाशनरी डोज़ का टीका लगाया जा रहा है। इस क्रम में 15 से 17 वर्ष के 1 लाख 29 हजार 919 लाभार्थियों को प्रथम डोज, 32887 लाभार्थियो को सेकंड डोज लगाया गया, 18 से ऊपर आयु वर्ग के 14 लाख 37 हजार 316 लोगो को प्रथम डोज और 11 लाख 85 हजार 51 लोगो को सेकंड डोज लगाया जा चुका है।इसके अलावा अभी तक 26826 लोगो को प्रिकासन के डोज दिए जा चुके है।