हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी ।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत आज जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह व मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर ने आज मनीषी महिला महाविद्यालय व इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, इसके उपरांत उन्होंने चुनाव ड्यूटी में लगी पोलिंग पार्टियों की रवानगी स्थल जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर का निरीक्षण कर समस्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे समस्त अधिकारी पोलिंग पार्टियों की रवानगी स्थल, स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल पर समस्त व्यवस्थाओं यथा बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा व्यवस्था, टेबल कुर्सी, फर्नीचर, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था पूर्व में ही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक/उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरके द्विवेदी, अधिशासी अभियंता लोनिवि शैलेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।