देश

national

भारत, ओमान ने शुरू किया पांच दिवसीय हवाई युद्ध अभ्यास

Tuesday, February 22, 2022

/ by इंडेविन टाइम्स

नई दिल्ली 

भारत और ओमान ने जोधपुर में सोमवार को पांच दिवसीय हवाई युद्ध अभ्यास शुरू किया, जो दोनों देशों के बीच बढ़ते द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को दर्शाता है। भारतीय वायु सेना ने अभ्यास 'ईस्टर्न ब्रिज' के छठे संस्करण के लिए सुखोई -30 एमकेआई, जगुआर और मिराज -2000 लड़ाकू विमानों का एक बेड़ा तैनात किया है। वहीं, ओमान की रॉयल एयर फोर्स (आरएएफओ) ने अपने एफ-16 जेट विमानों को तैनात किया है। 

भारतीय वायुसेना ने कहा, ‘‘यह दोनों वायुसेनाओं को अभियानगत क्षमता और अंतर-अभियानगत क्षमता बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगा।'' भारत और ओमान के बीच रक्षा संबंध पिछले कुछ वर्षों में मजबूत हुए हैं। ओमान की रॉयल नेवी के कमांडर रीयर एडमिरल (सीआरएनओ) सैफ बिन नसीर बिन मोहसिन अल राहबी ने द्विपक्षीय समुद्री सुरक्षा सहयोग बढ़ाने के तरीके खोजने के लिए पिछले सप्ताह भारत की यात्रा की थी। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group