देश

national

178-तिलोई विधानसभा के प्रेक्षक ने बूथों का किया निरीक्षण

० मूलभूत सुविधाओं की जानी हकीकत

० कमियों को मतदान से पूर्व दुरुस्त करने के दिए निर्देश

इंडेविन टाइम्स

अमेठी । 

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, सकुशल व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नामित 178-तिलोई विधानसभा की प्रेक्षक डॉ गरिमा मित्तल ने आज विधानसभा तिलोई के विभिन्न बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बूथों पर बिजली, पानी, फर्नीचर, रैम्प, शौचालय इत्यादि मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया एवं जिन बूथों पर कमियां पाई गई उन्हें सुधारने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। प्रेक्षक ने आज प्राथमिक विद्यालय नौखेड़ा के बूथ संख्या 23, प्राथमिक विद्यालय अंगुरी के बूथ संख्या 23, 24 व 25, प्राथमिक विद्यालय चिलौली के बूथ संख्या 26 व 27, प्राथमिक विद्यालय सातनपुरवा के बूथ संख्या 46, 47, 48, 49 व 50, प्राथमिक विद्यालय पन्हौना प्रथम के बूथ संख्या 69, 70 व 71, प्राथमिक विद्यालय पन्हौना द्वितीय के बूथ संख्या 72 व 73, प्राथमिक विद्यालय फत्तेपुर के बूथ संख्या 114, 115 व 116, प्राथमिक विद्यालय राजापुर के बूथ संख्या 118 व 119 तथा प्राथमिक विद्यालय जयनगरा के बूथ संख्या 121 का स्थलीय निरीक्षण कर वहां पर मूलभूत सुविधाओं को देखा एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक के लाइजनिंग आफिसर जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेंद्र पांडे सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group