देश

national

विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी । 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुल्तानपुर सन्तोष राय ने बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुल्तानपुर की संरक्षता में 11 फरवरी 2022 को समय 01 बजे तहसील क्षेत्र जयसिंहपुर जनपद सुल्तानपुर, 18 फरवरी 2022 को समय 01 बजे तहसील क्षेत्र बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर, 23 फरवरी 2022 को समय 01 बजे तहसील क्षेत्र गौरीगंज जनपद अमेठी एवं 25 फरवरी 2022 को समय 12 बजे वृद्धा आश्रम जनपद सुल्तानपुर में विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उक्त शिविर में उपस्थित होने वाले व्यक्तियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए नालसा द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं तथा उ0प्र0 राज्य सरकार द्वारा बाल संरक्षण संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी जायेगी। इस सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि उपरोक्त तिथियों में अधिक से अधिक संख्या में जनसामान्य उपस्थित होकर विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का लाभ  उठा सकते हैं।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group