हरिकेश यादव- संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
भादर/अमेठी ।
शुक्रवार को विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस विभाग की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया। इसमें सीआरपीएफ के जवान,व रामगंज पुलिस थाने की फोर्स को शामिल हुये दूसरी ओर बाजार कस्बो की सड़कों पर पुलिस की टुकड़ियों को देखकर लोगों ने अपने आप को सुरक्षित समझा।
थाना प्रभारी रामगंज तरुण पटेल चौकी प्रभारी रामगंज हरिदेव सिंह के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च भादर से शुरू हुआ। जो थाना रामगंज के अलग, अलग हिस्सों से होता हुआ अयोध्या प्रयागराज मार्ग पर छिड़ा बॉडर पर समाप्त हुआ। जबकि इस दौरान रास्ते में आने वाले गाँव बाजार ढ़ेमा ,छीड़ा,सोनारी,अग्रेसर ,रायपुर, त्रिसुंडी में पुलिस टुकड़ियों ने गाडिवो से फ्लैग मार्च निकाला हूटर बजाया बाजारों में लोगों को पुलिस की कार्यप्रणाली के प्रति जागरूक करवाया। इस फ्लैग मार्च में सी आर पी एफ बटालियन 240 के जवानों ने हिस्सा लिया।जिसका मकसद लोगों के अंदर डर को खत्म करने और बाजार और गाँवो में अमन कानून की स्थिति को बरकरार रखने का संदेश देना था। इसके साथ ही लोगों से अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति या चीज संदिग्ध मिलती है तो इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें।