देश

national

रेलवे दोहरीकरण के कारण मार्ग बाधित

Wednesday, February 2, 2022

/ by इंडेविन टाइम्स

हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी। 

अमेठी से प्रतापगढ़ की तरफ जाने वाले अंतू रोड पर शहजीपुर क्रॉसिंग पर ब्लॉक हाल्ट लिया गया । जिसके कारण सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मार्ग बाधित की सूचना रेलवे विभाग द्वारा दी गई। 

स्थानीय थाना क्षेत्र संग्रामपुर के अंतर्गत शहजी रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे दोहरीकरण का कार्य चल रहा है जिसके लिए रेलवे ने शाम 5:00 बजे तक ब्लॉक हाल्ट लिया है। इस दौरान अमेठी से प्रतापगढ़ जाने के लिए मार्ग को डायवर्जन किया गया है जो कालिकन धाम होते हुए लोहियानगर निकलता है।  रेलवे के सैकड़ों मजदूर कार्य में लगे हुए थे । जेसीबी द्वारा गिट्टी का निर्माण कार्य प्रगति पर चल रहा था। उस समय सेक्शन इंजीनियर अपने सहकर्मियों के साथ मौजूद थे। रूट डायवर्जन होने से दर्जनों गांव के लोग प्रभावित हुए। उन्हें अमेठी अथवा प्रतापगढ़ आने के लिए असुविधा का सामना करना पड़ा ।काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि शाम 7:00 बजे तक रेलवे दोहरीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा । उसके बाद आवागमन सामान्य तरीके से हो जाएगा ।खबर लिखे जाने तक आवागमन यात्रियों के लिए बाधित था। रेलवे द्वारा ब्लॉक हाल्ट लेने से डेढपसार, मिश्रौली माफी,ठेगहा,सहजीपुर, आदि छोटे बड़े गांव प्रभावित हुए है।बैरीकेडिंग  एक तरफ अमेठी संग्रामपुर मोड़ दूसरी तरफ लोहिया नगर अमेठी के पास की गई थी। प्रशासन के रोड डायवर्जन की जानकारी देने के बावजूद  भी दो पहिया वाहन क्रॉसिंग तक जाते और पुनः वापस होकर डायवर्जन के रास्ते अपने गंतव्य स्थान तक जा रहे थे ।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group