देश

national

दिल्ली में 1 अप्रैल से पूरी तरह से खुलेंगे स्कूल

नई दिल्ली। 

दिल्ली में कोरोनावायरस के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है। इन सब के बीच पहले ही दिल्ली में कई तरह के पाबंदियों को खत्म कर दिया गया है। आज दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक हुई। इस बैठक में दिल्ली में नाइट कर्फ्यू सहित कई कोरोना प्रतिबंधों को खत्म करने का फैसला लिया गया। इसके साथ ही स्कूलों को खोलने को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया। आज की बैठक में डीडीएमए की ओर से सभी पाबंदियों को हटाने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि स्कूल 1 अप्रैल से पूरी तरह से खुल जाएंगे। मास्क ना पहनने पर अब सिर्फ 500 रुपये का जुर्माना देना होगा। आपको बता दें कि उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में यह बैठक हुई जिसमें दिल्ली सरकार के लोग भी मौजूद रहे।

बैठक में लिए गए फैसलों के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया। अपने ट्वीट में केजरीवाल ने लिखा कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी पाबंदियों को हटा लिया है, क्योंकि स्थिति में सुधार हुआ है और लोगों को नौकरियां जाने की वजह से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के स्कूलों में अब ‘हाइब्रिड’ माध्यम (ऑनलाइन और ऑफलाइन) से पढ़ाई नहीं होगी और सभी स्कूल एक अप्रैल से पूरी तरह खुलेंगे। मास्क ना पहनने पर अब 500 रुपये का जुर्माना होगा। सभी लोग अब भी संक्रमण को लेकर सतर्क रहें। सरकार कड़ी नजर रखेगी। केजरीवाल ने कहा कि कोविड-19 के मामले कम होने और पाबंदियों से लोगों को हो रही परेशानी के मद्देनजर ये फैसले किए गए हैं। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group