देश

national

प्रेक्षकों, राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों/प्रत्याशियों की उपस्थिति में माइक्रो ऑब्जर्वर का किया गया द्वितीय रेंडमाइजेशन

Thursday, February 17, 2022

/ by इंडेविन टाइम्स

० विधानसभावार किया गया माइक्रो ऑब्जर्वर का द्वितीय रेंडमाइजेशन

हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी। 

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आज कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त सामान्य प्रेक्षक 186-अमेठी विधानसभा सोनमणि बोरा, 185-गौरीगंज विधानसभा ई0 रविंद्रन, 184-जगदीशपुर विधानसभा प्रशांत कुमार पांडा, 178-तिलोई विधानसभा डॉ0 गरिमा मित्तल, जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, समस्त रिटर्निंग ऑफिसर एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों/प्रत्याशियों की उपस्थिति में माइक्रो ऑब्जर्वर का विधानसभावार द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। आज कलेक्ट्रेट सभागार में एनआईसी के अधिकारियों ने चुनाव में लगे माइक्रो ऑब्जर्वर का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि तिलोई विधानसभा के 39, जगदीशपुर के 32, गौरीगंज के 34 व अमेठी के 52 तथा कुल 157 माइक्रो ऑब्जर्वर का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया, जिनमें 5 प्रतिशत आरक्षित शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सभी माइक्रो ऑब्जर्वर का द्वितीय प्रशिक्षण 22 फरवरी को विकास भवन व कलेक्ट्रेट सभागार में दो पालियों में दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती क्रिटिकल बूथों पर की गई है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरके द्विवेदी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट फाल्गुनी सिंह सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group