देश

national

मतदान को लेकर दिखा शिक्षकों में खास उत्साह

Thursday, February 17, 2022

/ by इंडेविन टाइम्स

गौरीगंज/अमेठी । 

जनपद अमेठी में इंदिरा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय व मनीषी महाविद्यालय में चुनाव प्रशिक्षण का द्वितीय चरण चल रहा है। जिसमें आने वाले सरकारी कर्मचारियों में का सबसे अधिक रहा है । चुनाव में सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी जनपद के विभिन्न ब्लाकों में लगी हुई है । 27 फरवरी को होने वाले चुनाव मे लगे मतदान कर्मियों  के लिए इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज में बैलट से मतदान की सुविधा ड्यूटी शासन द्वारा प्रदान की गई है। जिसमें प्रशिक्षण के पश्चात प्रारूप 12 भरकर सक्षम अधिकारी के की संस्तुति से कर्मचारी अपने विधानसभा से संबंधित विधानसभा 186 ,185,184 ,178 में जाकर वोट दे सकते हैं। पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे से प्रभावित होकर ज्यादातर कर्मचारी व शिक्षकों ने मतदान किया। मतदान स्थल पर किसी भी प्रकार की मोहर उपस्थित नहीं थी। जिसके कारण लोग संबंधित निशान को टिक्कर मतदान  करने के बाद लिफाफे में भरकर बॉक्स में डाल रहे थे । मतदान स्थल पर ओ पी एस को लेकर शिक्षक काफी उत्साहित दिखे ।इस अवसर पर प्रमोद तिवारी ,अरविंद कुमार यादव ,श्यामलाल ,ओम प्रकाश, श्री राम बर्मा ,अमृत लाल प्रजापति सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group