देश

national

टावर बैटरी चोरों ने प्रयागराज जनपद में मचाई तबाही, पुलिस प्रशासन को नहीं मिला सुराग

राम अनुज यादव - ब्यूरो चीफ प्रयागराज 

इंडेविन न्यूज नेटवर्क 

प्रयागराज।

जनपद प्रयागराज में टावर बैटरी चोर एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम देते जा रहे है। बीती रात को कोरांव थाना अंतर्गत बसहा गांव में लगे इंडस के एक टावर पर जोकि टावर पैतीहा नाम से है। जिसकी आईडी संख्या IN-1287006 से भी बैटरी चोरों ने इक्कीस बैटरी चोरी कर लिए।स्थानीय लोगो के द्वारा जानकारी मिलते ही पहुंची जांच टीम । रिटायर्ड DYSP ओम प्रकाश दुबे, रिटायर्ड DYSP हरिराम वर्मा और जोनल कमांडर राम अनुज यादव ने सिक्योरिटी टीम के साथ कोराव थाना इंचार्ज राम आसरे यादव से विशेष मुलाकात की। साइट के टेक्नीशियन संदीप कुशवाहा ने FIR  पंजीकृत कराने के लिए लिखित प्रार्थना पत्र भी दिया। प्रयागराज के थाना हडिया, सराय इनायत और कौंधियारा थाना अंतर्गत विगत एक महीने में कई टावरों पर चोरियों को चोरों ने अंजाम दिया है। जबकि कई जगहों पर समय के रहते लोगो के पहुंच जाने से चोरों को छोड़कर भागना पड़ा। परन्तु अभी किसी भी चोरी का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस प्रशासन भी चोरों के खिलाफ सबूत इकट्ठा करने में नाकाम रही जबकि चोर आए दिन चोरियो को अंजाम देने में लगे हुए है ।



Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group