मुंबई।
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा है कि पुणे और पिंपरी चिंचवड में 15 से 17 वर्ष के लाभार्थियों के लिए कोरोना रोधी टीकों की कमी हो गई है। यही वजह है कि इन इलाकों में इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण की रफ्तार में कमी आई है।
उन्होंने कहा कि फिलहाल पुणे और पिंपरी चिंचवड में 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों के लिए आज और कल तक के लिए भी टीकों का स्टॉक नहीं है। प्रशासन को इस मुद्दे पर प्रयास तेज करने की और टीकाकरण अभियान की रफ्तार बढ़ाने की जरूरत है।
No comments
Post a Comment