० अपने चालीस साल के अनुभव के साथ अमेठी की सेवा को तैयार हूँ-डॉ0 संजय सिंह
० पाँच साल के लिए चुनेंगे हम बीस साल का काम करेंगे-डॉ0 संजय सिंह
० आजीवन करूँगा अमेठी की सेवा-डॉ0 संजय सिंह
० अमेठी के सम्मान से कभी समझौता नहीं करूँगा-डॉ0 संजय सिंह
हरिकेश यादव- संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी ।
शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री व अमेठी विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी डॉ0 संजय सिंह ने कोडरी, नौगिरवा, हारीपुर, बैद्धिक पुर, भदाव, इस्माइलपुर, रेवडा, भोजपुर, लहना, मोचवा, सांगापुर, सिंगरी, जोगियान, रतापुर, रघईपुर, पीताम्बर पाण्डेय का पुरवा, आदि गाँवों मे लोगों से मुलाकात किया।
इस दौरान लोगों द्वारा डॉ0 संजय सिंह का भव्य स्वागत किया गया।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉ0 संजय सिंह ने कहा कि आप पाँच साल के लिए हमे चुनेंगे हम बीस साल का काम करेंगे। भाजपा देश को विश्व पटल पर आगे ले जाना चाहती है। हमारा अमेठी से बत्तीस पीढ़ी पुराना रिश्ता है। मैं पूरी भावना से आजीवन अमेठी की सेवा करूँगा। उन्होंने कहा की जब हम मंत्री थे तो इसी अमेठी के दस हजार से अधिक युवाओं को रोजगार प्रदान कराया था। आज मैं अमेठी की सेवा के लिए अपने 40 सालों के अनुभव के साथ तैयार हूँ। उन्होंने कहा कि 27 फरवरी के बाद दिल्ली, लखनऊ और अमेठी में ट्रिपल इंजन की सरकार होगी। उन्होंने कहा कि इस बार अमेठी की जनता अपने 85 के रिकार्ड को तोड़ने के लिए तैयार है। इस बार जनता डेढ़ लाख पार करके ही मानेगी। डॉ0 संजय सिंह ने कहा कि हमारा अमेठी से भावनात्मक रिश्ता है और मैं अमेठी के सम्मान से कभी समझौता नहीं करूँगा
इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।