कोलकाता।
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने 7 मार्च को देर रात दो बजे विधानसभा का सत्र बुलाया। यह उल्लेखित करते हुए कि बैठक का समय "असामान्य और एक तरह से इतिहास बनाना'' है, राज्यपाल ने कहा कि हालांकि निर्णय राज्य मंत्रिमंडल की सिफारिश के अनुसार लिया गया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘संविधान के अनुच्छेद 174 (1) के तहत, कैबिनेट के फैसले को स्वीकार करते हुए, विधानसभा को 7 मार्च, 2022 को देर रात 2.00 बजे बैठक बुलाई गई है।
उन्होंने कहा, ‘‘विधानसभा के लिए मध्यरात्रि के बाद देर रात 2.00 बजे विधानसभा की बैठक असामान्य है और यह एक तरह का इतिहास है, लेकिन यह कैबिनेट का फैसला है।'' राज्यपाल ने इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बजट सत्र के लिए विधानसभा बुलाने की सिफारिश को यह कहते हुए वापस भेज दिया था कि संवैधानिक प्रावधान के अनुसार, यह राज्य मंत्रिमंडल से आनी चाहिए।