प्रभजोत सिंह-ब्यूरो चीफ (सुल्तानपुर)
इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।
जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे, जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र के किलोमीटर 124 पर सेउर के पास हादसा हुआ। आजमगढ़ जिले के अरौला पाती निवासी दीनानाथ अपने परिवारवालों के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी (यूपी 51 एन 5051) से गाजीपुर से लखनऊ की तरफ जा रहे थे। दोपहर लगभग 4 बजे वह सुल्तानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र अंतर्गत सेउर के पास पहुंचे थे कि गलत दिशा से आ रही स्कूल बस से स्कॉर्पियो की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी में उस वक्त दीनानाथ तिवारी,ओम प्रकाश तिवारी, शिखा तिवारी मौजूद थे। हादसे में युवती शिखा तिवारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दुर्घटना में दीनानाथ एवं ओंकार तिवारी बुरी तरह घायल हो गए। मौके से भाग गए यूपीडा कर्मियों ने कूरेभार पुलिस एवं पी0आर0वी0 की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया है।
वही पुर्वांचल एक्सप्रेस वे पर 4 बजे ही थाना कूरेभार क्षेत्रान्तर्गत 15.06 कि0मी0 पूर्वांचल एक्सप्रेस पर एक बाइक यूपी 16 सीएस 9814 सवार रितेश कुमार सिंह पुत्र प्रमोद सिंह उम्र- 30 वर्ष निवासी- रघुनाथपुर, थाना- नगरा, जनपद बलिया अपने घर नोएडा से गाजीपुर की ओर जा रहा था कि गांव सरैया हाइवे पर छुट्टा जानवरों से टकराकर डिवाइडर से टकरा गया। जिससे मौके पर रितेश कुमार सिंह की मृत्यु हो गई। मौके पर पुलिस बल मौजूद है व आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।