जावेद अहमद/ प्रभजोत सिंह
इंडेविन न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा पंजाब में प्रचंड बहुमत की जीत पर जिला महासचिव रामविलास तिवारी के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। बताते चलें कि हाल ही में हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पंजाब में बहुमत से अपनी सरकार बनाई है। उसी की जीत पर आज सुल्तानपुर के आम आदमी पार्टी के कार्यालय से भव्य तिरंगा यात्रा प्रारंभ होकर कुर्बाना, डाकखाना चौराहा, तिकोनिया पार्क होते हुए बस अड्डा स्थित चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माला अर्पण करते हुए देश की एकता अखंडता को बनाए रखने के लिए कार्यकर्ताओं ने शपथ ली। आम आदमी पार्टी के इस समय समूचे देश में जनमानस के बीच बहुत तेजी से अपनी पहुंच बना रही है।
गोवा विधानसभा में 2 विधायकों की जीत से पूरे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ गया है। पार्टी की इमानदारी और जाति धर्म से परे रहकर राजनीति की नई दिशा देना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष सौरभ अली, महासचिव मोहम्मद अख्तर, महबूब भाई अशफाक, बृजेश सिंह, सुरेश चंद, राकेश सिंह, अनुज दुबे, दमन श्रीवास्तव, विजय सोजा, धर्मराज, मोहम्मद अजीज, सुधीर यादव, बाबूराम कुश यादव एवं कार्यकर्तागण मौजूद रहे।