लखनऊ।
उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर भारतीय जनता पार्टी में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी है। इसे लेकर दिल्ली में राष्ट्रीय नेताओं की कार्यकारिणी बैठक होगी। बैठक में सीएम योगी, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, संगठन मंत्री सुनील बंसल सहित कई नेता मौके पर मौजूद रहेंगे। बता दें कि उत्तर प्रदेश में अभी तक कि रिपोर्ट के मुताबिक 273 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी बढ़त बनाई हुई है। वहीं सपा ने 126 सीटों पर आगे चल रही है।