देश

national

बीएसए अमेठी ने 5 शिक्षकों को दिया सेवा समाप्त की नोटिस

० एफ आई आर दर्ज करने के लिए आदेश

० जांच में मूल अभिलेख मिले फर्जी

अमेठी। 

जनपद अमेठी के 5 शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाण पत्र सहित अन्य  अभिलेख फर्जी पाए जाने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार पाठक ने उन्हें सेवा समाप्ति कर दी इसके साथ ही उनके विरुद्ध संबंधित थाने में एफ आई आर दर्ज कराने के आदेश दिए । बीएस ए की इस कार्यवाही से जालसाजी से नौकरी कर रहे शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बताते चलें कि जनपद अमेठी में 16648 स०अ० भर्ती के अन्तर्गत नियुक्त शिक्षकों के  समस्त शैक्षिक प्रशैक्षिक एवं निवास के पते, आधार कार्ड ,पैन कार्ड किसी दूसरे के हासिल कर जनपद अमेठी में नौकरी प्राप्त करने में सफल हुए।  शिक्षक कूटरचित एंव फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर एक ही नाम से अमेठी एंव फिरोजाबाद जनपद में नौकरी कर रहे है । पाँचो अध्यापको की सेवा समाप्त कर दी गयी है एंव खण्ड शिक्षा अधिकारियों को प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफ.आई.आर) दर्ज कराने के आदेश दिये गये।अनुपम कुमार पुत्र श्री राम पाल सिंह मानव सम्पदा कोड-629034, भारतेन्दु सिंह पुत्र श्री तिलक सिंह मानव सम्पदा कोड-622559, अनुज कुमार सिंह पुत्र देवेन्द्र कुमार यादव मानव सम्पदा कोड-589117,कौशलेन्द्र यादव पुत्र एस०एस० यादव मानव सम्पदा कोड- 575505 श्याम राठौर पुत्र  काली चरन मानव सम्पदा कोड-603921 जनपद अमेठी में  कार्यरत थे। उक्त शिक्षक प्रा०वि०पूरे जिवनन्दन तिवारी,जामो, अमेठी,प्रा०वि० पूरे बक्खतावर शुकुलबाजार. प्रा०वि० शेख पुर शुकुलबाजार, प्रा०वि०- पूरें पाहा शुकुलबाजार, प्रा०वि०-पेडरिया सिहपुर, अमेठी  में सेवारत थे । जाली अभिलेखों की  पुष्टि के बाद उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group