चंडीगढ़।
पंजाब के नए बनने जा रहे मुख्यमंत्री भगवंत मान कल यानी 14 मार्च को अपने सांसद पद से इस्तीफा देंगे। बता दें कि भगवंत मान वर्तमान में संगरूर लोकसभा सीट से सांसद हैं और वह 16 मार्च को पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
जिक्रयोग्य है कि आज भगवंत मान ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में अमृतसर में अपना रोड शो निकाला जिसमें उन्होंने पंजाब की जनता का धन्यवाद दिया। रोड शो के दौरान अमृतसर की जनता को संबोधित करते हुए मान ने कहा कि साथियों 10 मार्च को आपने जो रिकॉर्ड तोड़ा है पूरी दुनिया में उसकी चर्चा हो रही है।