चंडीगढ़।
पंजाब में चुनावी नतीजों से पहले राजनीतिक जोड़-तोड़ को लेकर बड़ी हलचल देखने को मिल रही है। इसके अंतर्गत पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की गई है। कैप्टन की तरफ से अमित शाह की रिहायश में यह बैठक की गई। बताने योग्य है कि पंजाब में 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आने हैं और इससे पहले दोनों नेताओं की मीटिंग को बेहद अहम माना जा रहा है।
बताया जा रहा है कि राजनीतिक जोड़-तोड़ के इलावा इस बैठक में पंजाब के अहम मसलों पर भी विचार-चर्चा की गई है। यह भी कहा जा रहा है कि बैठक के दौरान यूक्रेन में फंसे पंजाबी विद्यार्थियों की सुरक्षित रिहाई की मांग भी कैप्टन की तरफ से अमित शाह को की गई है। इसके इलावा भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बी.बी.एम.बी.) मुद्दे पर भी दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई है।