हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
उत्तर प्रदेश के जनपद अमेठी जिले में त्रिशुंडी स्थित सीआरपीएफ सेंटर के उप कमांडेंट राजेश कुमार सिंह के स्थानांतरण पर भावभीनी विदाई दी गई।
बताते चलें कि राजेश कुमार सिंह को अमेठी में वर्ष 2017 से तैनात थे और अब उन्हें उनके पूर्व के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए नवीनतम तैनाती झारखंड राज्य में सेवाएं देने के लिए की गई है।
विदाई समारोह में डीआईजी भूपेंद्र कुमार व प्रभाकर त्रिपाठी ने राजेश के कार्यकाल की जमकर प्रशंसा करते हुए बताया कि ये एक ईमानदार एवं अनुशासित अधिकारी रहे। साथ ही इनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। स्मृति चिन्ह देकर एवं माल्यापर्ण कर उन्हें सम्मानित भी किया। इस अवसर पर 247 बटालियन के कमांडेंट विश्वदीप सिंह, उप कमाण्डेंट निर्मल गोप,सहायक कमांडेंट प्रवेंद्र कुमार,मनीष मिश्रा,धर्मेंद्र कुमार,आशीष कुमार सिंह व रवि कुमार सहित अनेकों अधिकारी व जवान उपस्थित रहे।