हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
रामगंज थाना क्षेत्र के सोनारी गांव की है। जहां पर मछली के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे व पत्थर चले। थानाध्यक्ष रामगंज द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 0027 /22 दर्ज किया गया। पुलिस के द्वारा 323 ,504,147,506 sc-st अधिनियम 3(1) द, 3 (1 ) ध ,3(2 )व धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। उक्त मामले में बैजनाथ सरोज की तहरीर पर सोनारी निवासी अखंड प्रताप यादव उर्फ धर्मेंद्र यादव, अंशु यादव पुत्र लालजी यादव, विजय कुमार उर्फ कल्लू अज्ञात, बब्बन पुत्र राम बली, मुलायम पुत्र राम मिलन सहित पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी अमेठी अर्पित कपूर को मिली है। इस मामले में थानाध्यक्ष रामगंज तरुण पटेल ने बताया कि यह मामला पुराना है । उनके द्वारा पूरे प्रकरण में अनभिज्ञता जाहिर की गई।