० दो गिरफ्तार ,दो भागने में सफल
संवाददाता-इंडेविन टाइम्स
भादर -अमेठी ।
अमेठी जनपद के विकासखंड भादर के अंतर्गत लहना और गुडुरी गांव में जालसाजो ने आयुष्मान कार्ड व ईश्रम कार्ड के नाम पर दर्जनों ग्रामीणों को ठग लिया। गांव वालों से जलसाजो ने लगभग ढाई लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो भागने में सफल रहे।
मामला पीपरपुर थाना क्षेत्र के ग्रामसभा लहना गांव का है। जहां पर पिछले 2 दिनों से कुछ जालसाज सक्रिय हो गए थे। वह लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के नाम पर अंगूठा लगवा कर उनके खाते में जमा धनराशि को अपने खातों में ट्रांसफर कर लेते थे । उन्होंने ग्रामीणों को गुमराह किया है कि आयुष्मान कार्ड व ई श्रम कार्ड बनवाने पर आप लोगों को ₹1000 प्रति माह मिलेगा । ग्रामीणों ने इसकी सूचना पीपरपुर पुलिस को दी । पुलिस की सक्रियता से दो लोगों पकड़े गए। जबकि दो मौके का फायदा उठा कर भाग गए। पकड़े गए आरोपी की पहचान विकास सिंह निवासी दसई पुर थाना क्षेत्र पीपरपुर व शुभम पाल पाल निवासी कनुपुर थाना धम्मौर के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों से ठगे गए रुपए ग्रामीणों को वापस कराए। जालसाजो ने गांव की भोली भाली महिलाओं को निशाना बनाया।