देश

national

दिल्ली पब्लिक स्कूल-जानकीपुरम में मनाई गई ग्रेजुएशन सेरेमनी

इंडेविन न्यूज नेटवर्क ।

लखनऊ ।

22 मार्च को दिल्ली पब्लिक स्कूल जानकीपुरम लखनऊ की शाखा द्वारा प्रेप क्लास के लगभग 100 बच्चों की ग्रेजुएशन सेरेमनी मनाई गई।

इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में कवयित्री एवम् समाजसेवी रूपा पाण्डेय सतरूपा  की गरिमामय उपस्थिति रही।

सभी बच्चों के अभिभावकों की उपस्थिति में डीपीएस प्रिंसिपल नीरू भास्कर और रुपा पाण्डेय जी के कर कमलों द्वारा ब्लैक गाउन पहने करीब 100 नन्हे मुन्ने होनहार बच्चों को सेटिफिकेट्स प्रदान किए गए और क्लास 1st में प्रवेश की बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।

प्रेप पास आउट बच्चों को क्लास फर्स्ट में जाने से पूर्व ग्रेजुएशन सेरेमनी DPS का सुंदर कल्चर है। 

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि रुपा पाण्डेय ने प्रेरक पंक्तियों के माध्यम से कार्यक्रम में जोश भरते हुए अभिभावकों से कहा कि "बढ़ते तकनीकी युग में अभिभावकों द्वारा बच्चों को सोने से पहले सुनाई जाने वाली कहानियों में कमी आई है जिसे नियमित बढ़ावा देना होगा। टीचर और अभिभावक एक रथ के पहिए हैं । जिसपर सवार होकर बच्चे अपने सुखद उज्ज्वल भविष्य की ओर आसानी से जाते हैं, इसलिए दोनों पहियों को बराबर साथ चलना होगा तभी सुगमता से लक्ष्य की प्राप्ति होगी।

रूपा जी ने बच्चों के जीवन में बेड टाइम स्टोरी के लाभ बताते हुए अभिभावकों को नित्य कहानी सुनाकर सोने का संकल्प दिलाया।

टीचर्स और अभिभावकों के संयुक्त कुशाल प्रशिक्षण में इन नन्हे मुन्ने बच्चों की प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया।

साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में आई रूपा पांडेय सतरूपा जी ने यह कविता पढ़ कर श्रोताओं का मन मोह लिया ।

"इन्हें मत गर्भ में मारो ये कल्याणी कृपाला है,

बड़े सौभाग्य से घर और आंगन बिटिया वाला है ।।

जमाना कहता आया मेरे कुल का दीप है बेटा,

मगर बिटिया से होता दो कुलों के घर उजाला है ।। "

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group