हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स-अमेठी)
अमेठी।
राजेश मसाला उद्योग परिसर पर भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश प्रभारी व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश मसाला द्वारा भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में वृंदावन से अपनी टीम के साथ आए इंडियन आइडियल, सारे गामा पा के विनर प्रख्यात सिंगर हेमंत बृजवासी ने अपने गीत संगीत से कार्यक्रम में एकत्रित भारी भीड़ का मन मोह लिया।
विदित हो कि कोविड महामारी के कारण पिछले दो वर्षों से भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा परंपरागत रूप से मनाया जाने वाला होली मिलन समारोह स्थगित था।
राजेश मसाला किसी भी मांगलिक अवसर, त्योहार, विशेष दिवस मे अभावग्रस्त लोगों की सहायता भी करते है। इसी कड़ी में उन्होंने थौरी निवासी मंजू सरोज, वन कटवा निवासी पवन कुमार यादव, गंगागंज निवासी साजिदा बानो, भीमी निवासी सुमित्रा कश्यप को 20 -20 हजार रुपए देकर इलाज हेतु उनकी मदद की।
बड़ी संख्या उपास्थित पत्रकार बंधुओ से वार्ता करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा राजनीति मे सेवा भाव होना चाहिए कुर्सी की चाहत नहीं। राजनीति करने वालों को अमेठी आकर दीदी स्मृति इरानी से राजनीति सीखनी चाहिए जिन्होंने राजनीति को सेवा करने आधार माना है।
इस अवसर पर दुर्गेश त्रिपाठी, राकेश त्रिपाठी, सुधांशु शुक्ला, मंत्री सुरेश पासी, विधायक विनोद सिंह, चंद्र प्रकाश मटियारी, अरुण सिंह व अंजनी कुमार सिंह "डब्बू" भारतीय, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रमा देवी, रवीन्द्र त्रिपाठी, मण्डल प्रभारी हरिकेश श्रीवास्तव, सियाराम वैश्य, जिला उपाध्यक्ष राजेश अग्रहरि डबलू, सरिता भालोठिया, सुनीता विश्वास,जिला पंचायत सदस्य व प्रतिनिधि राकेश सिंह, सोनू यज्ञसैनी,रिंकू तिवारी, घनश्याम चौरसिया, जगन्नाथ पाण्डेय, दिनेश जायसवाल, अखिलेश तिवारी, रामकृष्ण भारतीय, विक्की सिंह, बंटी सिंह, मोनू यादव, उदयराज यादव, मुकेश यादव, जय अहमद, दिनेश गौतम, निर्मला देवी, बृजेश जायसवाल, सहित क्षेत्र के गण मान्य रामू सिंह कसारा,राकेश सिंह सैठा, लल्लन शुक्ला, हरिकेश सिंह, अरविंद सिंह (कल्लू) मोनू सिंह, पंकज सिंह, उग्रसेन सिंह,रवीन्द्र कुमार सिंह सहित हजारों की संख्या मे जनपद वासी उपस्थित रहे।