देश

national

जेपी नड्डा ने ममता पर साधा निशाना, बोले- बंगाल में कानून व्यवस्था चौपट

 

कोलकाता। 

पश्चिम बंगाल की बीरभूमि में हुई घटना पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दुख जताया है। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि ममता सरकार में कानून व्यवस्था पर कोई नियंत्रण नहीं है। नड्डा ने ट्वीट में लिखा, “पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट में हुई हिंसा में 10 निर्दोष लोगों की मौत से स्तब्ध हूँ।ये घटना साबित करती है कि ममता सरकार का कानून व्यवस्था पर कोई नियंत्रण नहीं है। मैं इस घटना की कड़े से कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ।साथ ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई की माँग करता हूँ।

इससे पहले बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि यह इस बात का संकेत है कि राज्य ‘हिंसा एवं अराजकता' की संस्कृति की गिरफ्त में है। इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए राज्यपाल ने राज्य के मुख्य सचिव से शीघ्र ही इसके संबंध में जानकारियां मांगी है। यहां से करीब 220 किलोमीटर दूर बीरभूम जिले के बोगतुई गांव में तृणमूल कांग्रेस के उपपंचायत प्रमुख की हत्या के बाद कुछ घरों में कथित रूप से आग लगा दी गयी जिससे आठ लोगों की जलकर मौत हो गई।

राज्यपाल ने ट्वीट किया, ‘‘ बीरभूम के रामरपुरहाट में भयावह हिंसा एवं आगजनी इस बात का संकेत है कि राज्य हिंसा की संस्कृति एवं अराजकता की गिरफ्त में है।'' उन्होंने कहा कि यह घटना राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था का संकेत है। उन्होंने इस ट्वीट के साथ, टीवी पर प्रसारित संदेश में कहा, ‘‘ प्रशासन को दलीय हित से ऊपर उठने की जरूरत है जो आगाह किए जाने के बाद भी हकीकत में नजर नहीं आ रही है।''

पुलिस से इस मामले की जांच पेशेवर ढंग से करने का आह्वान करते हुए राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने मुख्य सचिव को इस घटना के बारे में तत्काल उन्हें जानकारियां भेजने को कहा है। धनखड़ ने कहा, ‘‘इस मामले के बाद, अपने आप को इस निष्कर्ष पर पहुंचने से रोक पाना बड़ा मुश्किल है कि पश्चिम बंगाल में मानवाधिकार धूल चाट रहा है एवं कानून के शासन की नैया पलट गई है।''

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group