भादर-अमेठी।
थाना क्षेत्र रामगंज के अंतर्गत गांव रायपुर रामगंज में सोमवार की रात को नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रामगंज चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार रामगंज थाना क्षेत्र के गांव रायपुर रामगंज निवासी ममता उम्र 30 वर्षीय पत्नी धर्मेंद्र अपने घर में दो बच्चों के साथ घर पर रहती थी।जबकि उसका पति धर्मेन्द्र पंजाब में नौकरी करता है। बीती रात महिला ने अज्ञात कारणवश ने फांसी लगा ली है । सुबह जब घर के आसपास कोई हलचल नहीं हुई तो पड़ोस के लोगों ने बाहर से आवाज लगाई लेकिन वह बाहर नही निकली।उसके दो बच्चे अंश(7)वर्ष आरुष (4)वर्ष रोते निकले तो पड़ोसियों ने कमरे में जाकर देखा तो वो फाँसी के फंदे से लटक रही थी। पड़ोसियों से जानकारी मिलने पर मृतक के देवर जितेन्द्र ने जब DC लटक रही थी। जितेंद ने घटना की सूचना पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को फंदे से उतारा। रामगंज चौकी प्रभारी हरिदेव सिंह ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर घटना आत्महत्या लग रहा है। मृतक ममता के देवर की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।नव विवाहिता का पति रोजी-रोटी के चक्कर में पंजाब में नौकरी करते है।