जिला ब्यूरो चीफ- सुल्तानपुर
इंडेविन न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले से एक बड़ी खबर बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता मोहम्मद जफर खान ने अपने सभी पदों से इस्तीफा दिया। जानकारी के अनुसार मोहम्मद जफर खान का कहना है कि अपेक्षा के अनुरूप पार्टी का प्रदर्शन नहीं हो पाया। जिससे हताश और निराश होकर हार की जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी के अयोध्या मंडल अध्यक्ष मोहम्मद जफर खान ने आज अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। सूत्रों के अनुसार मोहम्मद जफर खान विगत 22 वर्षों से बहुजन समाज पार्टी के साथ थे और मोहम्मद जफर खान ने जमीनी स्तर पर जुड़ कर लोगों के दुख दर्द में उनका साथ दिया। मोहम्मद जफर खान ने बताया कि जिस तरह का परिणाम वे चाहते थे उसके विपरीत परिणाम आया हमारे साथ या हर उस कार्यकर्ता शुभचिंतक की हार है। जो बिना पद के दिन रात एक अच्छे भविष्य अच्छे जीवन और अच्छे समाज के लिए काम कर रहे थे, मैं इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं और अपने अयोध्या मंडल के अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देता हूं। मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद जफर खान पार्टी में बने रहेंगे और एक कार्यकर्ता की तरह मेहनत करते रहेंगे
No comments
Post a Comment