देश

national

सपा सांसद अखिलेश यादव ने लोकसभा से दिया इस्तीफा

 

लखनऊ।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। लोकसभा सचिवालय से मिली जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव ने मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर निचले सदन की सदस्यता से इस्तीफे का पत्र सौंपा।

बता दें कि अखिलेश यादव आजमगढ़ से लोकसभा सदस्य रहें हैं। इस्तीफे के दौरान सपा अध्यक्ष के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य रामगोपाल यादव भी मौजूद थे। गौरतलब है कि अखिलेश यादव हाल में उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में करहल विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए हैं। इसके पहले उन्होंने पार्टी और समर्थकों से पहले इस बारे में उन से अपनी राय मांगी थी। फिलहाल आज अखिलेश यादव और आजम खान ने लोकसभा पद से स्तीफा दे दिया है। 


Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group