देश

national

सपा ने अमेठी में फिर अपना परचम लहराया

० 21600 वोटों से महाराजी देवी ने जीत का परचम लहराया 

० रनर के रूप में रहे डॉक्टर संजय सिंह को मिले 69515 मत

हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी।

27 फरवरी को हुए मतदान के बाद अमेठी के मतदाताओं की चुनावी जंग की प्रतीक्षा समाप्त हो गई है । लोगों के अपने प्रत्याशियों को जिताने के तरह-तरह के प्रयास व आंकड़े किसी के सफल हुए तो किसी के पूरी तरह सफल हो गए अंत में चुनाव परिणाम आने के बाद लोकतंत्र की जीत हुई। मीडिया द्वारा किए गए तरह-तरह के सर्वे भी पूरी तरह से सही नहीं हो पाए। विधानसभा 186 के परिणाम आने के बाद जीत को लेकर आश्वस्त अधिवक्ताओं ने कहा कि यह पूरी तरह से लोकतंत्र की जीत है इस चुनाव ने एक इतिहास रच दिया है। चुनाव परिणाम पक्ष में आने के बाद अमेठी तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता राम प्रताप यादव ने कहा कि हमारे ऊपर तो हमारे समुदाय के लोगों ने मोहर लगा दिया है हमारा वोट तो साइकिल पर ही जाएगा। विधानसभा 186 से  महाराज जी देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी डॉक्टर संजय सिंह को भारी मतों से अंतर से हराया ।जीतने के बाद उत्साहित समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह मिठाइयां बांटी व खुशी के नारे लगाए ।अधिवक्ता सियाराम यादव ने कहा कि लोकतंत्र से खिलवाड़ किसी भी पार्टी को महंगा पड़ सकता है । यह पूरी तरह से जनता की जीत है, इस जीत को जनता को ही समर्पित कर देना चाहिए । इस अवसर पर श्याम बहादुर सरोज, जमुना प्रसाद यादव , ऋषि राज यादव ,अधिवक्ता रामकेवल यादव , वरिष्ठ अधिवक्ता सियाराम यादव पृथ्वीनाथ सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।



Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group