देश

national

श्रीकृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन ने मनाया वार्षिकोत्सव

इंडेविन टाइम्स न्यूज नेटवर्क

सीतापुर। 

क्षेत्र के लहरपुर रोड स्थित श्रीकृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में आज 9वाँ वार्षिकोत्सव एवं छात्र अलंकरण समारोह मनाया गया। महाविद्यालय निरंतर प्रगतिशील रहे तभी समाज को बेहतर नागरिक मिलते रहेंगे यह बात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी अनिल कुमार ने कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता केन यूनियन अध्यक्ष सीतापुर राम नारायण त्रिवेदी ने कहा कि बालकों के बहुमुखी विकास में शिक्षा का स्थान सर्वोपरि है।

कार्यक्रम में महाविद्यालय प्रशासक हरिनाम सिंह ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि देश निर्माण की बुनियाद विद्यालय बनाते हैं।इस अवसर पर प्रबंधक विवेक अग्रवाल ने कहा कि हमारा उद्देश्य महाविद्यालय में बहुमुखी प्रतिभाओं को निखारना है। उन्होंने अपने भाषण में महाविद्यालय की उपलब्धियां भी गिनाई।

समारोह में विशिष्ट अतिथि अन्नपूर्णा सेवा संस्थान अध्यक्ष नवीन द्विवेदी, यशोदा देवी, पंकज सिंह गौर समेत उपस्थित रहे। इस अवसर पर विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक गतिविधियों ने सबका मन मोहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं वंदना माँ सरस्वती शारदे के साथ हुआ।

कार्यक्रम का संचालन छात्र श्रीष बाजपेयी, और सौम्या शर्मा द्वारा किया गया।महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा मन की वीणा से गुंजित नमन शारदे स्वागत गीत प्रस्तुत हुआ।

समूह नृत्य में एक राधा एक मीरा, वो कृष्णा है, रघुपति राघव, राधा नाचेगी, नारी सशक्तिकरण, तेरी मिट्टी में मिल जावां, भरतनाट्यम, ढोलना, बेखौफ मर्दानी, गरबा नृत्य, राजस्थानी लोक नृत्य छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, प्लास्टिक उन्मूलन जैसे विषयों पर डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित की गई। कार्यक्रम में सभी संकायों के छात्र-छात्राओं को  विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु स्मृति सम्मान से विभूषित किया गया। अर्थशास्त्र में सर्वोत्तम अंक अर्जित करने हेतु ऋषभ तिवारी को सम्मानित किया गया।

एक्सीलेंट अवार्ड कौशिकी मिश्रा, रुचि जायसवाल, श्रुति अग्रवाल, दीपांश सिंघल, रितिका त्रिवेदी, अमित नाग, हिमांशु कुमार, अंकिता श्रीवास्तव, लकी मिश्रा, प्रज्ञा बाजपेयी, प्रिया सिंह को दिया गया।

परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन मनोज पांडेय की स्मृति में एन. सी.सी में उपलब्धि प्राप्त करने हेतु कैडेट अभिषेक तिवारी एवं  तनु बाजपेयी को अवार्ड दिया गया।

कार्यक्रम में चयनित सर्वश्रेष्ठ छात्र कौशल कुमार मौर्य को स्टूडेंट ऑफ द ईयर पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी अशोक प्रजापति  द्वारा आभार प्रदर्शन द्वारा किया गया।

इस अवसर पर संस्थापक सदस्य पदम चंद्र जैन,दाताराम अग्रवाल,सीताराम अग्रवाल, प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सिका डॉ. रेखा गोयल, प्रबंधक विवेक अग्रवाल, कॉलेज के ट्रस्टी पवन जैन, ममता जैन, लिबना जैन, राजेंद्र अग्रवाल, निशीथ गोयल, पूनम गोयल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, उपस्थित रहे।कार्यक्रम में श्रीकृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के सभी प्राचार्य डॉ सविता मिश्रा, डॉ सतीश मिश्र, डॉ अनुराग मिश्र, डॉ अरुण त्रिपाठी, बृजपाल राठौर, त्रिरत्न शीला आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में शिक्षकगण रोमा कुमारी, रंजना वैश्य, रितिका बंसल, हंसराज कुमार, विनीत कुमार, अर्पित सेठ, रामानुज पांडेय, शिवांगी वैश्य,प्रद्युम्न दीक्षित समेत सभी शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आमंत्रित प्रधानाचार्य, शिक्षक, अभिभावक, एन.सी.सी कैडेट्सछात्र-छात्राओं समेत महाविद्यालय परिवार के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

ये हुए सम्मानित

समाजसेवी गोपाल टंडन, प्रेम रस्तोगी, बृजेश पांडेय,ए. एन. ओ. शिवमूर्ती प्रजापति, सुभाष अग्निहोत्री, सत्यव्रत शुक्ल, प्रदीप द्विवेदी, आकाश बजरंगी,  प्रधानाचार्यअनुपम सिंह, प्रवक्ता विश्ववीर, विजय सिंह, प्रवेश चौहान, फुरकान अली, मुरारी लाल, एस. पी.सिंह, अवधेश अवस्थी, मो.हारून, पवन यादव, सुनील कुमार, अमित किरण अवस्थी, राकेश शुक्ला समेत अन्य प्रमुख समाजसेवी

ये छात्र हुए सम्मानित

अंशिका मिश्रा, अतुल तिवारी, लाइबा हारून, सत्यम वैश्य, अवंतिका बाजपेई, निरंकार मिश्रा, हर्षिता पांडे, प्रियदर्शन मिश्रा, प्रशांत सूर्यवंशी, अर्जुन सिंह कसेरा, दिलशेर सिंह, विष्णु कुमार राज,अनुपम बाजपेयी, अर्शील मुमताज, किरण देवी,शाहिस्ता,आयुषी अग्रवाल, चेतना त्रिपाठी, सत्यजीत यादव, गीता देवी, प्रवीण कुमार मिश्र, प्रतीक्षा मिश्रा, अभयराज भारती, अभिषेक, दीपांशी जायसवाल, इमामा याजदनी, समीर आदर्श शुक्ला, श्रुति दीक्षित, श्रुति त्रिपाठी, रितिका शर्मा, प्रांजली, आदिल,  कुलदीप, पवन कुमार, शालिनी राजपूत, अंकित कुमार जायसवाल, स्नेह लता, दिवाकर, प्रवीण कुमार बाजपेई, संदीप कुमार श्रीवास्तव, प्रज्ञा मिश्रा, अंकिता, मोहम्मद आदिल, रशीद हिया सचदेवा, लवीकुमार, सत्यम वैश्य, मंतशा जावेद, सौरभ कुमार, अदिति सिंह, विवेक शुक्ला, कोमल देवी, रश्मि शुक्ला, कलमा अंसारी, निशा रावत, अमित यादव, आकांक्षा यादव, विवेक अग्रवाल, आयुष दीक्षित, शालिनी राज, शिवेंद्र साहनी, प्रगति वाजपेई, बीना, कोमल, ज्योति, मोहम्मद अहमद, रविशंकर, प्रखर दीक्षित, प्रियंका भट्ट, सारिका, जीशान, वैभव वर्मा, स्मृति मिश्रा, सुमित मिश्रा, रिया जायसवाल, शीबा,समेत उच्च अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group