० वेतन एरियर व डी ए ना मिलना शिक्षकों की बनी प्रमुख समस्या
हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
गौरीगंज/ अमेठी।
बेसिक शिक्षा विभाग के हजारों शिक्षकों को अभी तक फरवरी माह का वेतन नहीं मिला है। इसके साथ ही उन्हें डीए व एरियर भी समय से नहीं मिला है जो कि आयकर आगणन 2022- 23 में जोड़ लिया गया है । फरवरी का वेतन ना मिलने से प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र के नेतृत्व में कल अमेठी जनपद के शिक्षक वित्त एवं लेखा कार्यालय गौरीगंज अमेठी में धरना प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने शिक्षकों से अपील की है कि कल सभी शिक्षक अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन में प्रतिभाग करें।
अमेठी जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग के हजारों शिक्षकों को माह फरवरी का वेतन अभी तक नहीं मिला है । इसके साथ ही कार्यालय में अनियमितताओं का बोलबाला है। जिसके कारण समय से वेतन का भुगतान व एरियर नहीं मिल पाता। लेखाकार्यालय ,गौरीगंज व्याप्त अनियमितताओं एवं देयकों से संबंधित पत्रावलियों के समुचित ढंग से यथा समय निस्तारण न किये जाने एवं अन्यान्य समस्याओं के निस्तारण के संबंध में दिनांक-14/03/2022को कार्यालय वित्त एवं लेखाधिकारी, गौरीगंज ,अमेठी पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र के नेतृत्व में धरना कार्यक्रम प्रस्तावित है।जिसमें सभी की उपस्थिति एवं सहयोग अपेक्षित है।ताकि आप सभी के एरियर एवं अन्य देयकों के भुगतान ससमय कराये जा सकें। प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों से अपील की है कि सभी आकस्मिक अवकाश लेकर प्रात:10:30बजे कार्यालय वित्त एवं लेखाधिकारी, गौरीगंज,अमेठी अवश्य पहुंचें। इस आशय की जानकारी गौरीगंज के शिक्षक संयोजक राजेश कुमार गुप्ता ने दी।