अमेठी।
जनपद के विकास खंड भादर के अंतर्गत थाना क्षेत्र पीपरपुर और रामगंज क्षेत्र में अपराधों का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है । थाने की पुलिस द्वारा अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है ।जिसके कारण अपराधी प्रवृत्ति के लोगों द्वारा अवैध शराब का गोरखधंधा पूरे जोर शोर से चल रहा है। कहने के लिए तो त्योहारों से पूर्व पीस कमेटी की बैठक होती है । लेकिन वह भी कागजों पर सिमट कर रह जाती है। पीपरपुर और रामगंज थाना क्षेत्र के बॉर्डर गांव से अवैध शराब की सप्लाई नारायनपुर , महेसुआ, केनौरा ,इस्माइलपुर, छीड़ा, व अन्य क्षेत्रों में शराब की सप्लाई हो रही है । पुलिस प्रशासन द्वारा केवल दिखावा मात्र के लिए ही शराब माफियाओं की छोटी मछली को पकड़कर वाहवाही लूटती है। लेकिन बड़ी मछलियों को जेल की सलाखों के पीछे खींचने के लिए पुलिस भी अपने पांव पीछे खींच लेती है । अभी कुछ दिन पहले फ़ुटही गांव में रात 10:30 बजे दो पक्षों में जमकर मारपीट होती है। जिसमें एक आर्मी का सिपाही घायल हो गया है । जिसका इलाज कमांड हॉस्पिटल लखनऊ में चल रहा है । स्थिति नाजुक बनी हुई है इस मामले में पीपर पुलिस ने अपराधियों को छापा मारकर रात में 2:00 बजे पकड़ती है और सुबह होते मामले को मैनेज कर अपराधियों को छोड़ देती है। जिसमें पुलिस की भूमिका पूरी तरह से अपराधियों को बढ़ाने में लगी हुई है। इस बारे में जब थानाध्यक्ष पीपरपुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी तहरीर नहीं पड़ी है। जिसके कारण मुकदमा नहीं लिखा गया है । तहरीर पड़ने पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा । इस मामले में पुलिस ने जिस को गिरफ्तार करके छोड़ा था। वह अपराधिक प्रवृत्ति का है उसके ऊपर दर्जनों मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज है।
दूसरी घटना थाना पीपरपुर नगरडीह गांव मे होली के दिन किसी बात को लेकर 2 गांव के व्यक्ति आपस में भिड़ गए बात इतनी आगे बढ़ी कि दोनों तरफ से लाठी-डंडे ईट पत्थर चलने लगे । जिसमें 6 लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए पीपरपुर पुलिस ने उन्हे भादर सीएससी में भर्ती कराया । जहां प्रथम उपचार के बाद ज्यादा चोट लगने से उन्हें गौरीगंज जिलाअस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया उनकी हालत गंभीर बनी हुई है । इस मारपीट में दोनों पक्षों के लोगों को गंभीर रूप से चोट आई है । इस मामले में भी अभी तक कोई तहरीर नहीं पड़ी हुई है।