देश

national

यूपी बोर्ड 12वीं का इंग्लिश पेपर लीक, अब 13 अप्रैल को दोबारा होगी परीक्षा

  

लखनऊ। 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने यूपी बोर्ड 12वीं का इंग्लिश पेपर लीक होने के परीक्षा रद्द कर दी है। बोर्ड इंग्लिग का पेपर दोबारा कराएगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने 13 अप्रैल नई परीक्षा तिथि तय की है। इस दिन सुबह आठ बजे से 11.15 बजे तक पहली पाली परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। हालांकि यह व्यवस्था केवल उन्हीं 24 जिलों के लिए तय की गई है, जहां पेपर लीक होने की पुष्टि हुई है। नई तारीख पर परीक्षा में छात्र-छात्राओं को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।

जानकारी के अनुसार 30 मार्च यानी आज 2 बजे यूपी बोर्ड की इंग्लिश की परीक्षा होने वाली थी, लेकिन पेपर लीक होने के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई। पेपर लीक होने की जानकारी माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी ने दी है। सेकंड शिफ्ट में होने वाली इस परीक्षा को प्रदेश के 24 जिलों यानी बलिया, ऐटा, बागपत, बदायूं, सीतापुर, कानपुर देहात, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, गोंडा, आजमगढ़, आगरा, वाराणसी, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, शामली, शाहजहांपुर, उन्नाव, महोबा, अंबेडकर नगर और गोरखपुर में रद्द कर दिया गया है। बाकी जिलों में परीक्षा समान्य रूप से हुई।

यूपी बोर्ड ने जारी की हेल्पलाइन

12वीं का इंग्लिश पेपर लीक होने के बाद परीक्षार्थियों के सवाल का जवाब देने के लिए यूपी बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है। इसमें ईमेल, फेसबुक, Whatsapp, ट्विटर और फोन नंबर भी शामिल है। प्रयागराज व आसपास के लिए 18001805310, 18001805312 और लखनऊ व आसपास के लिए 18001806607, 18001806608 पर फोन मिला सकते हैं।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group