देश

national

अतीक अहमद के पुश्तैनी घर पर चला योगी सरकार का बुलडोजर

प्रयागराज। 

यूपी  के पूर्व सांसद अतीक अहमद के पुश्तैनी आवास पर एक बार फिर योगी सरकार का बुलडोजर चला। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अतीक की जमीन पर बनी अवैध बाउंड्री वॉल को बुलडोजर से गिरा दिया है। अतीक के पुश्तैनी आवास को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने 22 सितंबर साल 2020 को बुलडोजरों के जरिए ध्वस्त कर दिया था। लेकिन फिर हां अस्थाई तौर पर बाउंड्री वॉल खड़ी कर दी गई थी, जिस पर आज फिर बुलडोजर चल गया।

पीडीए के अधिकारियों ने बताया कि अतीक के चकिया स्थित आवास पर पहले भी कार्रवाई हुई थी। इस बीच अवैध रूप से फिर से बाउंड्री बना दी गई थी। जिसको लेकर पीडीए ने नोटिस भी जारी किया था, लेकिन बाउंड्री नहीं हटाई गई। ऐसे में उसे ध्वस्त कराया जाएगा। साथ ही झलवा के भीटी स्थित क्षेत्र में खालिद जफर के करीब 50 बीघे में हुए अस्थायी व स्थायी निर्माण को भी पीडीए हटाएगा।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group