आजमगढ़।
बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी औपचारिक रूप से सपा में शामिल हो गए हैं। आज आजमगढ़ में अखिलेश यादव ने मयंक जोशी को पार्टी की सदस्यता दिलाई है।
बता दें कि सांसद रीता बहुगुणा जोशी भाजपा से अपने बेटे के लिए लखनऊ कैंट सीट से टिकट की मांग की थी, लेकिन भजपा ने उनके बेटे को टिकट नहीं दिया, जिसके बाद मयंक जोशी पार्टी से नाराज थे। वहीं, आज आजमगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा में शामिल हो गए। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार आजमगढ़ के लोग बीजेपी के लोगों को ऐसा पछाड़ेंगे,की उनका तंबू उड़ जाएगा,बीजेपी के लोग धुआं धुआं हो जाएंगे।