देश

national

पुलिस मुठभेड़ में 25-25 हजार रु0 के 02 ईनामिया लुटेरे गिरफ्तार

 

० सराहनीय कार्य एसओजी अमेठी व थाना मुंशीगंज पुलिस

० लूट के 10,200 रु0 नगद, 01 अदद डीएल, 01 अदद मोबइल फोन  व 02 तमंचा, 03 जिन्दा कारतूस, 02 मिस कारतूस, 01 खोखा कारतूस, बरामद

हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी।

शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 16.04.2022 को उ0नि0 संदीप राय थानाध्यक्ष मुंशीगंज मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वाहन के दौरान सेवइ हेमगढ़ मोड़ पर मौजूद थे तभी कन्ट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद अपाचे मोटर साइकिल पर दो संदिग्ध व्यक्ति नेता रोड़ पर भाग रहे है जिनका प्र0नि0 गौरीगंज अंगद प्रताप सिंह व स्वाट प्रभारी धीरेन्द्र कुमार वर्मा पीछा कर आ रहे है । कुछ ही समय मे मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति करीब आया तो पुलिस चेकिंग देखकर पीछे मुडकर भागना चाहा तबतक पीछे से प्रभारी निरीक्षक गौरीगंज अंगद सिंह मय हमराह व स्वाट प्राभारी धीरेन्द्र कुमार वर्मा मय हमराह आ गये । अपने आप को पुलिस से घिरा देखकर बदमाशों ने जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर कर दिया जिससे का0 अंकेश कुमार के बाय हाथ में गोली लग गई । आत्मरक्षार्थ थानाध्यक्ष मुंशीगंज संदीप राय व स्वाट प्रभारी धीरेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा सरकारी पिस्टल से फायर किया गया जिससे 01 बदमाश के पैर पर गोली लगी और वही पर गिर गया दूसरा बदमाश तमंचा लहराते हुए पुलिस को डराते हुए भागने का प्रयास किया तभी पुलिस टीम द्वारा सिखलाये हुये तरीके से घेर कर गिरफ्तार कर लिया गया । बदमाशों का नाम पता पूछने पर घायल बदमाश ने अपना नाम सूरज मौर्या पुत्र दयाराम मौर्या तथा दूसरे ने अपना नाम संतोष पासी पुत्र रामचन्द्र निवासीगण ग्राम वीर शाहपुर मजरे सोगरा थाना गौरीगंज जनपद अमेठी बताया । अभियुक्त सुरज मौर्या के कब्जे से 01 अदद तमंचा, 01 अदद खोखा कारतूस व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 5300 रु0, 01 अदद चाभी का गुच्छा, 01 अदद नोकिया कीपैड मोबइल फोन तथा अभियुक्त संतोष पासी के कब्जे से एक अदद तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस व 01 मिस कारतूस 315 बोर , 4900 रु0, 01 अदद ड्राइविंग लाइसेन्स बरामद हुआ । थाना मुंशीगंज द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पूछताछ का विवरण- 

गिरफ्तार सूरज मौर्या ने पूछताछ में बताया कि करीब 15 दिन पहले मैं और मेरे साथी प्रकाश वर्मा उर्फ जेपी के साथ मिलकर के आगे चन्दवाताल के पास एक व्यक्ति से मोबाइल, पर्श, चाभी का गुच्छा व 21,000 रु0 नगद छीन लिये थे । मेरे पास से जो 1600/ रु0 व चाभी का गुच्छा बरामद हुआ वह उसी लूट का है 

सामूहिक रूप से पूछने पर दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों का एक गैंग है जो योजना बना कर रात्रि में लूटपाट करता है । दिनांक 07.04.2022 को हम लोग अठेहा में थे तो एक ड्राइवर पिकअप वाहन पर मुर्गा लादकर चला तो हम लोगों ने लूटने की योजना बनाकर पल्सर मोटरसाइकिल व अल्टो कार से पीछा किये । मौका पाकर जामों भादर रोड चौराह के पास हम लोगों ने इसी अल्टो कार व पल्सर मोटरसाइकिल से ओवरटेक कर मुर्गा लदी पिकअप वाहन को लूट लिया था । पिकअप ड्रावर तथा खलासी को मारपीट कर व डरा धमका कर उतार दिये तथा मुर्गों को प्रतापगढ़ ले जा कर बेच दिया था, बरामद रु0 उसी बिक्री के है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण थाना गौरीगंज से संबंधितः- 

1.दिनांक 01.04.2022 को प्रार्थी श्री बृजेश कुमार चौहान पुत्र बद्री प्रसाद निवासी वार्ड नं0 06 विसुनदासपुर द्वारा थाना गौरीगंज पर लिखित तहरीर दी गई थी दिनांक 31.03.2022 को कस्बा गौरीगंज से किराना की दुकान बन्द कर रात्रि करीब 9:00 बजे अपने ग्राम चटका जा रहा था कि मुसाफिरखाना रोड पर चन्वाताल के पास 03 अज्ञात लोग मेरी स्कूटी रोक कर 21,000 रु0 दुकान की चाभी,पर्स और मोबाइल फोन छीन कर भाग गये । उक्त सूचना पर मु0अ0सं0 125/22 धारा 392 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही थी ।

घटना का संक्षिप्त विवरण थाना मुंशीगंज से संबंधितः- 

दिनांक 08.04.2022 को प्रार्थी श्री इजहार पुत्र मो0 शहीद नि0 नौतनवा परसोइया थाना नौतनवा जनपद महाराजगंज द्वारा थाना मुंशीगंज पर लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक 07.04.2022 की रात्रि मे पिकअप संख्या 2181 पर मुर्गा लादकर सुल्तानपुर की तरफ जा रहे थे कि कार सवार कुछ अज्ञात बदमाशों के द्वारा रोक कर चालक तथा खलासी को मारपीट कर उतार कर मुर्गा लदी पिकअप वाहन को लूटकर भाग गये उक्त सूचना पर थाना मुंशीगंज पर मु0अ0स0 55/22 धारा 395 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही थी ।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group