देश

national

थाना रामगंज पुलिस द्वारा बैंक चोरी के आरोपी गिरफ्तार

 

० 05 अदद मॉनीटर, 05 अदद की बोर्ड, 05 अदद माउस व चोरी करने के उपकरण बरामद

हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

रामगंज/अमेठी। 

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 15.042022 को उ0नि0 तरुण कुमार पटेल थानाध्यक्ष रामगंज मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त 1.विवेक चौरसिया पुत्र जगन्नाथ चौरसिया उम्र 21 वर्ष नि0 ग्राम गाजीपुर भादर थाना रामगंज 2.आदर्श सिंह उर्फ छोटू सिहं पुत्र स्व0 दयाशंकर उम्र 20 वर्ष नि0 ग्राम भादर थाना रामगंज जनपद अमेठी को भादर चौराहे के पास से समय करीब 08:00 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त विवेक चौरसिया के कब्जे से एक चाभी का गुच्छा जिसमें 05 चाभियां छोटी बड़ी, माचिस, मोमबत्ती, 01 अदद हथौड़ी आलानकब तथा अभियुक्त आदर्श सिंह के कब्जे से 01 अदद चाभी का गुच्छा व लोहे की सरिया बरामद हुई ।

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हमलोगों ने दिनांक 13.04.2022 को रात्रि को बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक भादर में पीछे से दीवार काट कर अन्दर घुस गये थे और बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों व अन्य इलेक्ट्रानिक को प्लास से काट दिये थे और 05 मॉनीटर का पूरा सेट एक-एक बाहर निकाल कर दुर्गापुर रोड़ के बगल किराए के मकान में छिपा दिया था अभियुक्तों कि निशान देही पर कुल 05 अदद मॉनीटर, 05 अदद माउस, 05 की बोर्ड, 05 वीजीए केवल, 01 एचपी स्कैनजेट, 01 अदद सफेद इलेक्ट्रानिक बाक्स केवल लगी हुई बरामद हुआ । थाना रामगंज द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group