अमेठी।
जिले के ब्लाक अमेठी मे ग्राम पंचायत रायदैपुर के अम्बेडकर सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित भारतीय संविधान के शिल्पकार, महान समाज सुधारक तथा भारत रत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जन्मजयंती के अवसर पर सम्लित होकर उनके मूर्ति पर माला फूल चढ़ाकर अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित की । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूथ कांग्रेस कमेटी जिला अमेठी के प्रवक्ता/महासचिव प्रांजल तिवारी साथ मे उपाध्यक्ष अखिलेश शुक्ला, अभिषेक,एयसयस समिति के अध्यक्ष शंकर बौद्ध,उपाध्यक्ष कर्ण सरोज,कोषाध्यक्ष अजय बौद्ध,संयोजक शिव शेखर सरोज प्रधान राजीव कोरी व समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री तिवारी ने डा अम्बेडकर के ब्यक्तित्व एव कृतित्व पर प्रकाश डाला।