संवाददाता-इंडेविन टाइम्स
अमेठी ।
तिलोई तहसील क्षेत्र के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव गढी वासिल मजरे सातन पुरवा मे गैर कानूनी ढ़ंग से अवैध खनन किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है ,जहा एक पट्टे दार भूस्वामी के खेत से खनन माफियाओ द्वारा पोक लैंड मशीन से खुदाई कर डम्फरो मे भरवाकर मिट्टी बेचने का काम खनन माफियाओ द्वारा किया जा रहा है ,जिले के वरिष्ठ अधिकारियो से लेकर तहसील प्रशासन तिलोई से इस मामले शिकायत दर्ज करवाई गई लेकिन अभी तक इस गैर कानूनी तरीके से किये जा रहे अवैध खनन पर जिला प्रशासन कोई भी आवश्यक कार्रवाई नही कर सका है । जिसके चलते खनन माफियाओ के हौसले बुलंद है ।