सामाजिक संगठन महापदमनंद वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन (एम डब्ल्यू ओ) ने बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती पर एक दलित गरीब महिला शेष कुमारी को 02 यूनिट रक्त उपलब्ध कराकर उसका जीवन बचाने का पुनीत कार्य करके बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है।आज 02 यूनिट रक्त दान के साथ ही एम डब्ल्यू ओ ने 200 यूनिट रक्तदान करने का कीर्तिमान भी स्थापित किया। संगठन के जिला अध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि, "लोगों का जीवन बचाने की इस मुहिम में रक्तदान कर संगठन का साथ देकर मानवता की सेवा करें। यही महापुरुषों की जयंती मनाने की सार्थकता है।