० दर्जनों जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
जिले के तिलोई तहसील के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के जियापुर से है।जहां जियापुर स्थित हुनमान मंदिर पर आयोजित स्थापना दिवस के वार्षिक भण्डारे पर उत्तर प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य एवं स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा,चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार,मातृ शिशु परिवार कल्याण राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने पहुँच कर हनुमान जी के दर्शन कर पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया।आयोजक रामेश्वर प्रसाद मौर्य ने सभी आये हुए आगन्तुकों का आभार जताया है।इस मौके पर तिलोई ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, सिंहपुर ब्लाक प्रमुख अंकित पासी,पूर्व भाजपा जिला महामंत्री धर्मेश मिश्र,प्रमोद त्रिपाठी,तिलोई प्रेस क्लब अध्यक्ष जितेंद्र मिश्र,महामंत्री इरशाद अहमद,अमरीश गुप्ता,उमेश कुमार शर्मा,शैलेंद्र विश्वकर्मा,प्रवीण कुमार शुक्ला,धीरज यादव,अमित पाण्डेय,धीरेंद्र मिश्रा,प्रशान्त,सहित दर्जनों जनप्रतिनिधियों सहित जनसमान्य मौजूद रहा।